विवरणिका

प्रथम बैठक: धनबाद जिला के नागरिकों की एक बैठक मदनलाल जी अग्रवाला के निवास स्थान पर जनवरी 1978 में सम्पन्न हुई, जिसमें तत्कालीन सरस्वती शिशु मन्दिर उत्तर प्रदेश के निरीक्षक मा. कृष्ण चन्द्र जी गाँधी ने बिहार में प्राथमिक विद्यालय चलाने के बारे में अपनी राय दी तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस प्रकार का कार्य धनबाद जिले में प्रारम्भ किया जाय । इस बैठक में निम्नांकित बन्धु उपस्थित थे -

1. डाँ. परमानन्द गुटगुटिया 4. श्री मेवाराम श्रीवास  7. श्री कामेश्वर गुप्ता
2. श्री मामन चन्द्र अग्रवाल 5. श्री बच्छराज संचेती  
3. श्री सुभाष नेत्रगाँवकर 6. श्री अमरनाथ वर्मा  

 

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाल कल्याण समिति, धनबाद जिला के नाम से एक संस्था का पंजीयन कराया जाय तथा इसी के अन्तर्गत जिले में स्थान-स्थान पर प्राथमिक विद्यालय आरम्भ किये जायें । इस सन्दर्भ में कार्यकारिणी समिति बनाई गयी जो इस प्रकार है-

1. डाँ.  परमानन्द गुटगुटिया (अध्यक्ष)  3. श्री सुभाष नेत्रगाँवकर(मंत्री) 5. श्री बच्छराज संचेती (कोषाध्यक्ष)
2. श्री मामन चन्द्र अग्रवाल (उपाध्यक्ष) 4. श्री कामेश्वर गुप्ता (सहमंत्री) 6. श्री अमरनाथ वर्मा (सदस्य)

 

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया कि दिनांक 09.04.1978 को एक बैठक होगी जिसमें निम्नांकित सदस्य बुलाए जायेंगे -

1. श्री जगदीश सिंह  3. श्री कमला प्रसाद तिवारी  5. श्री परमेश्वर कुमार अग्रवाल
2. श्री कमल नयन दुदानी  4. श्री देवराम चौहान   

 

इस बैठक में श्री मदनलाल जी अग्रवाला ने आश्वासन दिया कि धनसार के अशोक नगर कॉलोनी में दो एकड़ जमीन की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे एवं तत्काल विद्यालय खोलने के लिए चार कमरों का एक फ्लैट दे देंगे । निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 09.04.1978 रविवार को डॉ. परमानन्द गुटगुटिया अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति के घर पर बैठक हुयी जिसमें निम्नाांकित सदस्य गण उपस्थ्ति हुए -

1. डॉ. परमानन्द गुटगुटिया  5. श्री बच्छराज संचेती  9. श्री मामन चन्द्र अग्रवाल 
2. श्री कमल नयन दुदानी 6. श्री अमरनाथ वर्मा 10.श्री मदन लाल अग्रवाल
3. श्री सुभाश नेत्रगाँवकर  7. श्री कामेश्वर गुप्ता   
4. श्री मेवाराम श्रीवास  8. श्री एस.एन. सिंह   

 

    • निर्णय लिया गया कि शिशु कक्षा -1, शिशु कक्षा -2, कक्षा 1 तथा कक्षा 2 तक का शिक्षण शुरू करने का निर्णय लिया गया । 19 जून से जुलाई 1978 तक आवेदन प्राप्त करने का निर्णय हुआ और 20 जुलाई से कक्षाएं आरम्भ की जाए. दिनांक 21.05.1978 की बैठक में संविधान को पढ़ कर सुनाया गया एवं सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी।

 

    • कलावती सभागृह का उद्घाटन: 23 जून, 1984

 

  • दिनांक 18.12.1979 की बैठक के प्रस्ताव के अनुसार पृष्ठ संख्या 30 में वर्णित सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाता है कि बाल कल्याण समिति, धनबाद जिला को सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत सरकार से निबंधन कराया जाय. इसके निमित शिशु शिक्षा प्रबन्ध समिति, बिहार के डॉ. देवी प्रसाद वर्मा को इस दिशा में समस्त कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकृत किया गया ।
  •  

 

समय-समय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा ।